जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :- सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को ग्राम जमुनिया में एक करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने लगातार प्रयास किया जा रहा है,हमारा प्रयास है कि लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मिले इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय पटेल,अमित सक्सेना,अजय सक्सेना,बंटी पटेल,संजय चौधरी,हरिराम कुशवाहा,अरुण साहू,मुकेश शुक्ला,आयुष साहू,ललित वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।