जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 के द्वितीय चरण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं सांसद बंटी विवेक साहू की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में जिला पदाधिकारियों एवं मंडल पदाधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। संगठन पर्व की कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि,अब संगठन पर्व 2024 का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है,उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्राथमिक सदस्य बनाए गए और इस प्रथम चरण में छिंदवाड़ा प्रदेश में आदर्श जिले के रूप में उभरकर सामने आया।श्री खंडेलवाल ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं ने 4 लाख से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाए हैं,उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के 1462 बूथों में से 1300 बूथों में बूथ समितियां गठित की जा चुकीं हैं,जो कि 90 प्रतिशत के लगभग है। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि बूथ समितियों को लेकर पार्टी की कुछ अपेक्षाएं हैं जिनमें प्रमुख रूप से बूथ अध्यक्ष सक्रिय होना चाहिए और उसका बूथ पर सम्मान भी हो साथ है वो मिलनसार हो एवं पार्टी के लिए समय भी दे सके और सबसे महत्वपूर्ण है कि वो पिछले तीन साल से पार्टी में सक्रिय भूमिका में रहा हो। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बूथ के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए भी पार्टी की अपेक्षा है,उन्होंने कहा कि बूथ समिति के गठन में विशेष बात यह ध्यान रखना है कि समिति में 3 महिलाओं को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा साथ ही बूथ के अंतर्गत निवास करने वाले सभी समाजों को अनिवार्य रूप से प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी गुटबाजी को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगी,उन्होंने कहा पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता की क्षमता और उपयोगिता का ध्यान रखती है,उन्होंने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि छिंदवाड़ा जिला पूरे प्रदेश के लिए आदर्श बने इसके लिए हम कार्य करेंगे।
जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहाँ कि अभी बूथ समितियों का चयन हुआ है,अब मंडल की नियुक्तियां होने जा रहीं हैं। बूथ अध्यक्ष के साथ पूरे 12 सदस्यों की नियुक्ति करना है, लेकिन बूथ समितियों के गठन में 3 महिलाओं की नियुक्ति अनिवार्य है,साथ ही उस बूथ में निवासरत सभी समाजों के व्यक्तियों को समिति में नियुक्त करना भी अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत की मंशा के साथ बूथ समितियों का गठन किया जावे। संगठन नियुक्ति में वरिष्ठ और कनिष्ठ की लड़ाई नहीं है,लेकिन टेक्नोलॉजी का उपयोग करना वाला महत्वपूर्ण होगा।भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संगठन पर्व से संबंधित सभी पेंडिंग काम जल्द से जल्द पूरे करें। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि इस बार संगठन चुनाव में आवश्यक रूप से एक व्यक्ति एक पद की प्रक्रिया का पालन होगा।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि संगठन के इस महापर्व को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित हैं,उन्होंने कहा कि हमने 4 लाख से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाए हैं। श्री साहू ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत खंडेलवाल के निर्देशन में हम बूथ से लेकर जिले तक एक मजबूत संगठन का गठन करेंगे। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि जिस प्रकार हम हमारे शुभंकर जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के नेतृत्व में लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, उसी प्रकार आगे आने वाले सभी चुनावों में अवश्य ही जीत दर्ज करेंगे।संगठन महापर्व की जिलास्तरीय कार्यशाला का मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ने किया तथा आगंतुकों का आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष कमलेश उईके द्वारा किया गया।
संगठन पर्व 2024 की जिला कार्यशाला के अवसर पर जिला निर्वाचन सह प्रभारी पूर्व विधायक पं रमेश दुबे,नत्थन शाह,विधायक कमलेश शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी,महापौर नगर निगम विक्रम अहाके,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, जिला महामंत्री परमजीत सिंह बिज,श्रीमती कांता ठाकुर,जिला संगठन टोली के सदस्य संजय सक्सेना,भाजपा वरिष्ठ नेता विजय पांडे,लखन वर्मा, श्रीमती ज्योति डेहरिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।