जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा महाविद्यालय कार्यविभाग द्वारा एक भव्य एवं साहसिक साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा छिंदवाड़ा से नागपुर तक निकाली जाएगी,जिसमें जिले के महाविद्यालयीन विद्यार्थी एवं संघ के स्वयंसेवक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
यह साइकिल यात्रा 5 नवंबर को प्रातः छिंदवाड़ा से प्रारंभ होकर लिंगा – उमरानाला – रामाकोना – सौसर – बोरगांव – सावनेर होते हुए निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए निकाली जाएगी।प्रथम दिवस का रात्रि विश्राम बोरगांव में होगा। उसके पश्चात 6 नवंबर को बोरगांव से पुनः यात्रा प्रारंभ होकर नागपुर पहुंचेगी,जहाँ रेशम बाग कार्यालय में इस यात्रा का समापन किया जाएगा।विदित है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शुरुआत नागपुर से हुई थी तथा डॉक्टर हेडगेवार ने राष्ट्रवादी विचारधारा का बीजारोपण कर पहली शाखा नागपुर में ही प्रारंभ की थी।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभावना, शारीरिक सुदृढ़ता,सामूहिक अनुशासन एवं समाज जागरण के संदेश का प्रसार करना है। यात्रा के दौरान स्थान-स्थान पर स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम भी होंगे।संगठन द्वारा इसे शताब्दी वर्ष का एक प्रेरणादायी ऐतिहासिक अवसर बताया गया है।
यात्रा की प्रमुख विशेषताएँ-
महाविद्यालयीन युवाओं एवं स्वयंसेवकों की सहभागिता
2 दिवसीय साहसिक यात्रा – लगभग 125 किलोमीटर दूरी,
समापन स्थल – रेशमबाग, नागपुर (डॉ. हेडगेवार स्मृति स्थल)रहेगा।साहसिक साइकिल यात्रा में भाग लेने के लिए पूर्व से ही विद्यार्थियों द्वारा भारी मात्रा में पंजीयन कराया गया है,उक्त साइकिल यात्रा में पंजीयन कराने वाले विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे।नागपुर रेशमबाग पहुंचे विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर हेडगेवार के स्मारक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया जाएगा तथा भारत माता की आरती का आयोजन भी प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा।




