जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:– मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ आज अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे,इस दौरान इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया….इस दौरान एयर स्ट्रिप पर ही मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जीएसटी की दरों में कटौती कर भाजपा द्वारा उत्सव मनाने के सवाल पर कहा कि आज यह जो भाजपा बचत उत्सव मना रही है इसी बीजेपी को मैं याद दिलाना चाहता हूँ कि इन्होंने ही 8 साल पहले 28 प्रतिशत की जीएसटी हिंदुस्तान की जनता पर थोपी थी और अब जब जनता का आक्रोश इन्हें दिख रहा है तब ये जीएसटी के दरों में कटौती कर इसे उत्सव का नाम दे रहे हैं लेकिन मैं इनको बताना चाहता हूँ हिंदुस्तान की जनता बहुत समझदार है और समय आने पर वह भाजपा को सबक जरूर सिखाएगी।
आपको बता दे कि अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक और राजनैतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।




