जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की युवाओं को अजीबोगरीब सीख का एक वीडियो वायरल हो रहा है।दरअसल ये चिकित्सक एमएलसी कराने आए युवकों को चरस व गांजा बेचने और माफिया बनने की सलाह दे रहे हैं।हैरान कर देने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन के अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी स्तब्ध हैं। वायरल वीडियो में ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे इन छात्रों को ड्रग की तस्करी के माध्यम से करोड़ों रुपए कमाने और फिर चुनाव लड़ने की सीख देते हुए नजर आ रहे हैं।
Video link
https://www.instagram.com/reel/DO6Thj4jxlj/?igsh=b3V4bmp4anNsMjMw
जिला अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर सानिध्य दुबे के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद जहां डॉक्टर को भगवान के रूप में देखे जाने की छवि एक बार फिर धूमिल हुई है इसके साथ ही साथ डॉक्टरों की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े हुए हैं….अब देखना है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस वायरल वीडियो पर कोई कार्रवाई करते हैं या हर बार की तरह डॉक्टर से संबंधित मामला ठंडा बस्ते में चला जाता है।




