जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन लीलाओं का मंचन आज से छोटी बाजार स्थित रामलीला रंगमंच पर शुरू होगा।14 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में श्रद्धालुजन रामायण के अमर प्रसंगों का मंचीय दर्शन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ रात्रि 8.30 बजे किरीट मुकुट पूजन से होगा।इसके बाद मंच पूजन कर रंगमंच स्थित जीवंत समाधिस्थ संत चौबे बाबा का आह्वान किया जाएगा।

इस आह्वान के बाद मंगलाचरण गूंजेगा और रात्रि 9 बजे से प्रथम दिवस की लीला आरंभ होगी।मंडल के अरविंद राजपूत ने बताया कि यह आयोजन लगातार 136 वर्षों से हो रहा है। राजू चरणागर ने बताया कि अयोध्या से छिंदवाड़ा पधारे महान संत रामदास जी चौबे बाबा की प्रेरणा से ही इस रामलीला की नींव पड़ी थी।सतीश दुबे लाला ने बताया कि इस बार मंच के दो भाग को 500 वर्गफीट की विशाल एलईडी स्क्रीन से सजाया गया है। नरेंद्र चंदेल ने कहा कि मंचीय तकनीक और दृश्य प्रभावों से इस बार का मंचन और भी आकर्षक होगा। वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि इस बार कलाकारों ने 40 दिनों तक प्रतिदिन निरंतर अभ्यास कर अपनी भूमिकाओं में निखार लाया है।

आज की लीला

श्रांत चंदेल ने बताया कि श्रीरामलीला के पहले दिन कुबेर के पुत्र नलकुबेर के प्रसंग एवं रावण को दिए रंभा के श्राप का मंचन किया जाएगा।इसके साथ ही रावण के अत्याचार का चित्रण भी पहले दिन के मंचन में होगा।