जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-शनिवार दोपहर जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सिविल सर्जन,मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक और आर.एम.ओ. के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।इस दौरान चिकित्सालय की कई व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिन्हें शीघ्र प्रभाव से लागू किया जाएगा।

प्रायवेट एम्बुलेंस पर प्रतिबंध

अब से जिला अस्पताल के परिसर में कोई भी प्रायवेट एम्बुलेंस खड़ी नहीं की जाएगी। यदि किसी एम्बुलेंस को परिसर के अंदर पाया जाता है तो उसे जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

अटेण्डेंट की संख्या पर नियंत्रण

अस्पताल में पेशेंट के साथ एक समय में केवल एक अटेण्डेंट को प्रवेश की अनुमति होगी।यदि एक से अधिक अटेण्डेंट अंदर पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा गार्डों को निर्देश दिया गया है कि वे इस नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

सफाई और सुविधा में सुधार

अस्पताल परिसर की सफाई, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के सुपरेण्टेण्डेंट और आर.एम.ओ.संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे।

अनुपस्थित स्टाफ पर सख्त नियम

जिला चिकित्सालय में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की अनुपस्थिति की शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि उनका वेतन तभी आहरित किया जाएगा,जब मेडिकल कॉलेज के सुपरेण्टेण्डेंट और आर.एम.ओ.संयुक्त रूप से उनके उपस्थित होने की पुष्टि करेंगे।इसके अलावा, बायोमैट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई है।

कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि इन निर्णयों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें ताकि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार हो सके।