जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग अंतर्गत संभाग स्तरीय महिला बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ अजरा एजाज, प्रोफेसर महिम चतुर्वेदी,डॉ सुशील पटवा,डॉ जी एस आर नायडू,मुकेश सोनी,शरद स्टीफन,अर्चना पाठक,कृष्णा भलावी की उपस्थिति में राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मैच सिवनी विरूद्ध बालाघाट के बीच खेला गया,जिसमें बालाघाट ने आसान विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में छिंदवाड़ा ने बैतूल को पराजित किया। फाइनल मैच में बालाघाट ने शानदार प्रदर्शन कर छिंदवाड़ा को सीधे सेटों में 25 -15 व 25 -19 से पराजित कर लगातार दूसरे साल वालीबॉल महिला प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।बालाघाट के प्रशिक्षक अनिल चंदेश्वर की सभी रणनीति सफल रही, निर्णायक डॉ गेंदलाल विश्वकर्मा,संजय बामने,जमील खान,स्कोरर रवि दीक्षित,मनीष बंदेवार थे।प्रतियोगिता में श्रीमती वैशाली वर्मा,स्वेता सक्सेना,शिवानी राउत ने सहयोग प्रदान किया,इस अवसर पर रवि भाऊ कमल अहिल्या संजय ठाकुर राजेन्द्र झाझोट माईक प्रकाश सचिन तिवारी शायमा सरदेशमुख सोहन धुर्वे एवं महाविद्यालय स्टाफ ने सहयोग किया विपरीत मौसम में भी शानदार मैदान व्यवस्था के लिए पवन यादव और मुकेश उइके को सम्मानित किया गया संगठन सचिव डॉ अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि चयनित टीम अंतर विश्वविधालयीन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खुशालचंद विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ राजस्थान जाएगी।