जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:– नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके द्वारा आज निकाय क्षेत्र के दोनो मोक्षधाम स्थल पातालेश्वर मोक्षधाम एवं चंदनगांव मोक्षधाम का भ्रमण किया गया।इस दौरान महापौर ने मोक्षधाम में लकड़ियों की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण व भ्रमण के दौरान महापौर ने एक मृतक के परिवारिक सदस्य से फोन पर बात कर व्यवस्था का फीडबैक लिया। जिस पर परिवार सदस्य मोक्षधाम की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए एवं उन्होंने लकड़ी की निशुल्क उपलब्धता के लिए महापौर का धन्यवाद दिया।भ्रमण में दोनो मोक्षधाम में पर्याप्त लकड़ियां पाई गई एवं चंदनगांव मोक्षधाम के टीन शेड सुधार के निर्देश भी महापौर द्वारा दिए गए।इस दौरान वरिष्ठ नेता जगेंद्र अल्डक,मनोज सक्सेना,नवीन बारसकर,शरद बेंडे,जगदीश पवार,अरुण आड़े सहित जोनल अधिकारी विवेक चौहान एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी उपस्थित थे।