जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-कांग्रेस में थे तो मान था सम्मान था और प्रतिष्ठा भी थी।कमलनाथ जी की विशेष कृपा व कांग्रेस की टिकट से दो बार मंत्री व चार बार के विधायक रहे दीपक सक्सेना के साथ भाजपा में जो कुछ घटित हो रहा है वह उनकी मान व प्रतिष्ठा को ठेंस पहुंचाने वाला है।देश के गृहमंत्री की रैली में तिरस्कृत करना और फिर एक निजी कार्यक्रम में मंच पर भी नहीं बुलाना और अब होर्डिंग में पूर्ण केन्द्रीय मंत्री लिखकर भैया का जिस तरह मजाक बनाया जा रहा है मैं उसकी घोर निंदा करता हूं और यह अपेक्षा करता हूं कि भाजपा में दीपक सक्सेना को पूर्ण सम्मान व मान मिले क्योंकि कांग्रेस में उनके साथ ऐसी घटनाएं कभी घटित नहीं हुई। उक्त उदगार आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने शहर के जेल तिराहा के समीप लगी होर्डिंग को लेकर व्यक्त किए हैं।
कांग्रेस और कमलनाथ के आशीर्वाद से दीपक सक्सेना को पद व प्रतिष्ठा सबकुछ मिला किन्तु आज उन्हें ऐसा पद दिया गया जिसके मायने जनता व स्वयं राजनीति से जुड़े लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं।आखिर भाजपा के द्वारा उनके साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है यह भी सोचनिए विषय है इस पर सम्पूर्ण भाजपा के साथ दीपक सक्सेना को भी गहन मंथन करना चाहिए कि आखिर उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है जबकि वे बेहद शिष्टाचारी व्यक्तित्व के धनी है यह बात तो सभी जानते हैं फिर अशिष्ट बर्ताव उनके साथ नहीं किया जाना चाहिए।अनेकों अनेक अभिलाषाओं को पूर्ण करने की चाहत व भाजपा के द्वारा पद दिए जाने के झांसे में फंसकर कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नए नवेले भाजपाई ने अपनी टूटती हुई लालसा को पूर्ण करने के लिये अब पोस्टर का सहारा लेकर जनता में भ्रम फैलाना प्रारंभ कर दिया है। अपने पूरे राजनैतिक जीवनकाल में जिन्हें कभी सांसद की टिकट भी नहीं मिली वे भाजपा में जाते ही स्वयंभू पूर्ण केन्द्रीय मंत्री बन गए हैं।कांग्रेस ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दीपक सक्सेना का पद होर्डिंग में पूर्ण केन्द्रीय मंत्री लिखे जाने पर व्यक्त किए हैं।
विश्वनाथ ऑक्टे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले पदों की रेवड़ी बांटी थी तब इस रेवड़ी का स्वाद चखने के लिए हाथ उठाकर दीपक सक्सेना भी कतार में खड़े थे, नम्बर तो उनका आया किन्तु तब तक पद बट चुके थे इन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी।
सम्पूर्ण प्रयासों के बाद भी जब स्थानीय भाजपा नेता भैया को पद नहीं दिला पाए तो उन्होंने स्थानीय स्तर पर कुछ कोशिश की और कुछ संघर्ष भैया ने भी किए। सभी के सामूहिक प्रयासों का नतीजा निकलकर यह आया कि अब दीपक सक्सेना को होर्डिंग में ही पद दिया जाएगा वह भी ऐसा पद होगा जो पूर्व की किसी भी सरकार में नहीं रहा और आगे भी कभी नहीं रहेगा। इस शीर्ष पद पर केवल और केवल दीपक सक्सेना ही रहेंगे।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा ने दीपक सक्सेना के मान व सम्मान को बनाए रखने के लिये उन्हें पूर्ण केन्द्रीय मंत्री का पद दिया है या फिर उन्होंने स्वयं इस पद के लिये दावेदारी की है जिसके बाद उन्हें पूर्ण केन्द्रीय मंत्री बनाया गया है। हालांकि जनता जनार्दन यह बात भली भांति जानती है कि भाजपाइयों की फितरत में भ्रम फैलाना व जनता को भ्रमित करना शामिल है और जो नए लोग उनसे जुड़ते हैं उन्हें भी भाजपा सबसे पहला पाठ झूठ बोलने, भ्रम फैलाने का ही पढ़ाती है, उम्मीद यह की जा रही है कि दीपक सक्सेना भी यह पाठ पढ़ चुके हैं।
कमलनाथ के आशीर्वाद से बने थे पीएचई मंत्री
देश,प्रदेश व जिले के लोकप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के असीम आशीर्वाद से दीपक सक्सेना को 1990 से लगातार टिकट मिली और वे अब तक अपने राजनीतिक जीवन में मप्र शासन में मंत्री व विधायक रहे।कांग्रेस में होते तो भविष्य में और भी कुछ बनने की उम्मीद की जा सकती थी, किन्तु अब वे उम्मीदें भी टूट कर कांच की तरह बिखर गई है,इसीलिये भैया अब होर्डिंग व पोस्टर से ही पद की भूख मिटा रहे हैं,किन्तु जनता यह जानना चाहती है कि दीपक सक्सेना जी पूर्ण केन्द्रीय मंत्री कब और कैसे बने।