जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सोमवार को दिल्ली राष्ट्रपति भवन के विशेष आमंत्रण पर पहुंचे छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने देश के जनजातीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की…विक्रम अहके नें चर्चा के दौरान बताया कि वह लगभग 2 घंटे राष्ट्रपति भवन में रहे,इस दौरान राष्ट्रपति महोदय ने बारी-बारी से सभी राज्यों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चाएं की जिसमें विक्रम अहके ने भेंट के दौरान छिंदवाड़ा की बालिका कृति नेमा के द्वारा बनाई गई खूबसूरत आकृति एवं छिंदवाड़ा में बनाई जा रही महूए के बिस्कुट भेंट की,इस दौरान लंबी चर्चा राष्ट्रपति से हुई जिसमें छिंदवाड़ा जिले में निवास करने वाली गोंड जनजाति एवं भारिया जनजाति के उत्थान को लेकर एवं पातालकोट के प्राकृतिक सौंदर्य एवं वहां पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की औषधियां की उपयोगिता पर चर्चा की एवं भारत सरकार द्वारा एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनजाति समाज के उत्थान को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जिसमें धरती आबा योजना,प्रधानमंत्री जन मन योजना,एकलव्य स्कूल योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई एवं पत्र देकर छिंदवाड़ा पातालकोट आने का न्योता भी दिया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने वक्तव्य में कहा की आने वाले समय में भारत सरकार के द्वारा आदियोगी योजना शुरू की जा रही है जिसमें जनजाति क्षेत्र जनजाति समुदायों के उत्थान के लिए सभी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की सहभागिता से अंतिम छोर में उपस्थित नागरिकों का शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतम रूप से किया जाएगा।कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व राष्ट्रपति ने सभी प्रतिनिधिमंडल के साथ भोजन किया जिसमें जैविक एवं प्राकृतिक व्यंजनो का समावेश था…. इस परिचर्चा के दौरान जनजाति कार्य विभाग कैबिनेट मंत्री जॉल ओराम जी एवं राज्य मंत्री दुर्गादास उइके जी उपस्थित रहे।
इतनी बेहतरीन एवं गौरवशाली भेंट के लिए छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने महामहिम राष्ट्रपति का संपूर्ण छिंदवाड़ा एवं जनजाति समाज की तरफ से आभार व्यक्त किया है।




