जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-एसपी अजय पाण्डेय द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किये गये है कि क्षेत्र में कोई भी विधि विरूध्द गतिविधियो के साथ ही साथ IPL क्रिकेट सट्टा पर भी प्रभावी कार्यवाही की जावे।निर्देश के पालन मे एएसपी आयूष गुप्ता के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय सिंह राणा व थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कल रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त कर IPL सट्टे पर कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक hp कंपनी का लैपटाप,एक खाली पिट्ठू बैग,दो एन्ड्राइड मोबाइल फोन नगदी 5000 रूपये,कुल जुमला 70000/- रुपये के जप्त कर IPL क्रिकेट सट्टे पर प्रभावी कार्यवाही की है।

ऐसे पकड़ाया शातिर

मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि विगत दिनांक 20 अप्रैल को विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी कि जैल बगीचा मे लगी प्रदर्शनी के पीछे पानी की टंकी के नीचे एक व्यक्ति लेपटाप चला रहा है जो मुम्बई इंडियंस vs चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच चल रहे मैच मे सट्टा का हिसाब किताब देख रहा है।कार्यवाही हेतु सउनि ब्रिजेश रघुवंशी के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की जो अतुल कुशवाह पिता भूरा कुशवाह उम्र 25 साल निवासी वार्ड न- 09 राधाकृष्ण मंदिर के पास चौरई जिला छिंदवाड़ा हाल पता गली न0- 05 गुलाबरा किराये के मकान मे थाना कोतवाली जिला छिंदवाड़ा के पास एक एच.पी. कंपनी का लेपटाप जिसमे क्रोम ब्राउजर मे Grandexch जिस पर cricket match की आईडी खुली हुई दिखाई दे रही है जिस पर Mumbai Indians vs Chennai super kings की टीम का रन एवं भाव दिखाई दे रहा है एवं अतुल कुशवाह के पास मिले दो मोबाईल फोन मे भी क्रिकेट सट्टा की आई.डी.और हिसाब मिला है।अतुल कुशवाह से क्रिकेट सट्टा की आईडी एवं हिसाब के संबंध में पूछताछ पर बताया कि उक्त क्रिकेट सट्टा की आईडी विशाल नागर निवासी भोपाल के द्वारा 10000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से काम करने के लिये दिया था,आरोपी अतुल के पास से एक hp कंपनी का लैपटाप,एक खाली पिट्ठू बैग, दो एन्ड्राइड मोबाइल फोन, नगदी 5000 रूपये कुल जुमला 70,000 रुपये के मिलने पर जप्त कर आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 4(क) म.प्र. पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट , 49 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है,एक अन्य आरोपी विशाल नागर फरार है जिसकी तलाश पतासाजी की जा रही है।

आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी,सउनि ब्रिजेश रघुवंशी,आर. 219 विकास बैस,सायबर प्र.आर. नितिन सिंह आर. आदित्य रघुवंशी, की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।