जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा में बीते सोमवार को कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कमलनाथ के करीबी सौसर विधायक विजय चौरे द्वारा बयान दिया गया था कि अगर कमलनाथ जी पर उंगली उठेगी तो छिंदवाड़ा में लाखों लाशे बिछेगी… सौसर विधायक के इस बयान के बाद छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में भाजपा ने विधायक के खिलाफ आक्रामक रूप अख्तियार करते हुए सौसर विधायक विजय चौरे और पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला दहन किया था….जिसके बाद आज जिला कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान सौंसर विधायक विजय चौरे ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैं अपने बयान पर अभी भी अडिग हूँ, धारा प्रवाह में बोलते समय एक दो शब्द मुझसे बोलना छूट गए थे, मेरा कहने का तात्पर्य यह था कि अगर कमलनाथ जी पर उंगली उठती है तो हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लाशें बिछेंगी और उनके ऊपर से होकर कमलनाथ जी तक पहुंचना होगा,मैं हमेशा ही भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ता हूँ इसीलिए भाजपा जबरदस्ती बात का बतंगड़ बना रही है।

क्या था पूरा मामला

पिछले कुछ दिनों से जहां सूरज की तपिश से गर्मी का पारा हाई होते जा रहा है वहीं छिंदवाड़ा में राजनीति के धुरंधरों ने अपने बयानों से एकाएक न सिर्फ छिंदवाड़ा जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ा दी है,अब आगे देखना है कि सभ्यता,अनुशासन और सुचिता की दुहाई देने वाले कांग्रेस और भाजपा के नेता अपने बड़बोलेपन से खुद अपना और राजनीति का स्तर कितना गिराने में कामयाब होते हैं।

दरअसल एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पिछले दिनों चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आये हुए थे इसी दौरान विगत शनिवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा के हर्रई पहुंचे थे जहां मंच से ही पुलिस कर्मियों को नसीहत देते हुए कमलनाथ ने कहा था कि मैं पुलिस वालों से कहना चाहता हूँ कि वे सबसे पहले अपनी वर्दी की इज़्ज़त करना सीखें,इसके बाद हर्रई टीआई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से ही पूछते हुए कहा कि ये टीआई है कहाँ,कान खोल के सुन ले,कितने दिन तुम्हारी वर्दी रहेगी ये हम भी देखेंगे,आगे का समय भी आएगा,अपनी वर्दी सुरक्षित रहिये ये बात मैं टीआई को कहना चाहता हूँ…कोई होते हैं जो बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब मे रखते है और कुछ होते हैं जो बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं,इस टीआई ने तो बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है,तो ये कान खोल के सुन लें पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए होती है लेकिन अगर पुलिस किसी पार्टी की कार्यकर्ता बन के काम करेगी तो ये बर्दाश्त नही किया जाएगा….पूर्व सीएम कमलनाथ के इसी धमकी भरे बयान के बाद छिंदवाड़ा से भाजपा के सांसद विवेक बंटी साहू ने मीडिया से चर्चा में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ जी छिंदवाड़ा की जनता ने तो आपकी धुलाई कर दी है अब सोचिए जब वर्दी आपकी धुलाई करेगी तो वो दिन कैसा होगा…..भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के इसी बयान को पूर्व सीएम कमलनाथ का अपमान बताते हुए कांग्रेस ने बीते सोमवार को विरोध स्वरूप रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक को सांसद पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा और भाजपा सांसद से माफी मांगने की मांग भी की।

भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा पुलिस से कमलनाथ की धुलाई कराए जाने वाले बयान के बाद जहां कांग्रेस इसे सांसद का विवादित बयान बताते हुए इसके विरोध में सड़कों पर उतरी थी वहीं अपने बड़बोले पन में कमलनाथ के करीबी सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद ही विवादित बयान देते हुए उल्टा कांग्रेस को ही मुसीबत में डाल दिया था…दरअसल विधायक विजय चौरे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कलेक्टर,एसपी कान खोलकर सुन लें अगर कमलनाथ जी पर उंगली उठेगी तो सबसे पहले लाखों लोगों की लाशें छिन्दवाड़ा में बिछेगी।

सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे के छिंदवाड़ा में लाशें बिछा देने वाले बयान के बाद से ही अब उल्टा भाजपा ही कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है और जो गेंद कांग्रेस के पाले में थी वो उल्टा अब भाजपा के पाले में चली गई…सौंसर विधायक के इस बयान के बाद ये तो जरूर कहा जा सकता है कि गए तो थे हवन करने लेकिन हाथ जलाकर आ गए।
अब देखना है कि सौंसर विधायक विजय चौरे द्वारा अपने बयान पर सफाई देने के बाद क्या आरोप प्रत्यारोप का यह दौर यहीं थम जाता है या कुछ बयानवीरों के बयान अभी भी आना शेष है।