जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-धर्म नगरी गुरैया में बने सुंदर एवं मनोहारी श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय का तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 27 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा हैं जिसकी जोरदार तैयारी सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज,युवा परिषद एवं नवयुवक मंडल द्वारा की जा रही है।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मंगल महोत्सव में पूरे देश से साधकगण,श्रेष्ठिजनों के साथ जिनवाणी तत्वरसिक गुरुभक्त गुरैया पधार रहे हैं,जो त्रिदिवसीय मंगल महोत्सव के लिए बन रही मनोहारी शुद्धात्म नगरी में आध्यात्म की गंगा, भक्ति की यमुना एवं सिद्धांत की सरस्वती ऐसी पावन त्रिवेणी में स्नान कर श्रीगुरु महाराज सहित जिनशासन की मंगल प्रभावना करते हुए आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
महोत्सव के अध्यक्ष संदीप जैन एवं उपाध्यक्ष आभाष जैन ने बताया कि 27 नवंबर को महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण कर श्री जिनवाणी जी अस्थाप के साथ विविध अनुष्ठानों से होगा,28 नवंबर को श्री जिनवाणी पालकी यात्रा एवं कलशारोहण,29 नवंबर को वेदी सूतन एवं तिलक महोत्सव होगा। महोत्सव में प्रतिदिन सामायिक,ध्यान एवं प्रभात फेरी,तारण त्रिवेणी का पाठ, मंत्र जप,भाव पूजा,मंदिर विधि,मंगल प्रवचन,आरती, भक्ति,स्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दोनों समय पात्र भावना का आयोजन किया जावेगा।
तीन दिवसीय मंगल महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील सकल जैन समाज सहित धर्म प्रेमी बंधुओं से संरक्षक पंडित धनकुमार जैन,सवाई सेठ धनकुमार जैन, सतीश कुमार जैन,अशोक कुमार जैन,अध्यक्ष संदीपकुमार जैन,उपाध्यक्ष सवाई सेठ आभाष जैन, सचिव दीपक जैन,कोषाध्यक्ष सवाई सेठ अर्पित जैन, सहसचिव दा.चौ.आशुतोष जैन एवं सह कोषाध्यक्ष सेठ सचिन जैन सहित समस्त गुरुभक्त जिनशासन सेवकों द्वारा की गई है।