जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-न्यायालय अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश सौंसर जिला-छिन्दवाडा द्वारा SCELE प्रकरण क्रमांक 01/2022 थाना बिछुआ अपराध क्रमांक 328/2021 आरोपीगण 1.गुरूप्रसाद पिता किसनलाल कुमरे उम्र 40 वर्ष, 2. शिवकुमार पिता पोरू उईके उम्र 30 वर्ष , 3. रामा पिता तेजलाल पुषाम उम्र 40 वर्ष, निवासीगण- ग्राम सुर्रेवानी थाना बिछुआ जिला-छिंदवाड़ा को दोषी पाते हुये तीनों आरोपीगण को धारा 304 भाग-2 / 34 भादवि, में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 /-रू का अर्थदंड,धारा 201 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 /-रू का अर्थदंड एवं विद्युत अधि. की धारा- 135 में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 /-रू का अर्थदंड से दंण्डित किया गया है।
अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक संदीप मेश्राम द्वारा पैरवी की गई ।

क्या था पूरा मामला

अपर लोक अभियोजक संदीप मेश्राम ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 15/11/2021 को रात्रि 08:00 बजे अभियुक्‍तगण द्वारा सुअर मारने के उद्देश्‍य से देवीलाल कुमरे के खेत में लगे जोडा खंबा के पास खुला तार खूटियों में लपेटकर अतर लाल के खेत तक बिजली लाईन से करंट फैलाये थे जिसके संपर्क में आने से हीरामन की मृत्‍यु हो गई तब अभियुक्‍तगण द्वारा हीरामन के शव को खुल्‍लोर मठ्ठा के जंगल में झाडियों के पीछे छिपा दिये थे उक्त घटना के संबंध में थाना बिछुआ में आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं निरीक्षक राजाराम दुबे द्वारा प्रकरण की संपूर्ण विवेचना के उपरांत चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,विचारण के दौरान न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उक्त अपराध में दोषसिद्ध पाते हुए दंण्डित किया गया।