जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग एमपी भोपाल के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय 29 से 31 अगस्त तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने के लिये शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।विभिन्न खेलों के आयोजन जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों में भी आयोजित किए जाएंगे।29 अगस्त को स्थानीय ओलंपिक स्टेडियम में प्रातः 7:30 बजे मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि जिले के जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिकों,वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेल संघों के पदाधिकारियों,खिलाड़ियों द्वारा अर्पित किये जायेंगे। इसके बाद प्रातः 08 बजे से 09 बजे तक एक घंटा खेल मैदान में कार्यक्रम के अंतर्गत मनोरंजनात्मक खेल के रूप में रस्साकसी का आयोजन ओलंपिक स्टेडियम में किया जाएगा। इसके बाद 11 बजे से शाम 04 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और जिले के जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों की उपस्थिति में विजेता टीम को मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।29 अगस्त को जिले के सभी विकासखण्डों में स्थानीय स्तर पर कोई एक प्रचलित खेल का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग,उच्च शिक्षा विभाग और खेल विभाग द्वारा किया जाएगा।

इसी प्रकार 30 अगस्त को सभी स्कूलों और कॉलेज स्तर की खेल प्रतियोगिता,खेल और फिटनेस वार्ता,स्वदेशी खेलों पर आधारित खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा एवं 31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय में पुलिस लाइन से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों,जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों,वरिष्ठ खिलाड़ियों और खिलाड़ियों सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में साइकिल रैली का आयोजन किया जाकर खेल दिवस का समापन किया जायेगा।