जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-जनपद पंचायत अमरवाड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंगोड़ी,रजोला और बाँकामुकासा के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में आवेदन देकर चिमौआ जलाशय का पानी रीक्षन नदी में शीघ्र छुड़वाने हेतु जिला कलेक्टर से मांग की है।

आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत रजोला,सिंगोड़ी और बांका मुकासा से होते हुए रीक्षन नदी बहती है,जिसके पानी का उपयोग तीनों ग्रामों के प्रामवासी पीने एवं निस्तार व मवेशियों के लिए करते थे। किन्तु चिमौआ जलाशय के निर्माण के पश्चात रीक्षन नदी का पानी चिमौआ जलाशय में रोक दिया जाता है।जिससे तीनो ग्रामों में पानी का जलसंकट उत्पन्न हो गया है। साथ ही किसानों को सिचाई की समस्या उत्पन्न हो रही है। जो कि वर्तमान में विकराल रूप ले रही है,ग्रामीणों की पीने एवं निस्तार व मवेशियों के उपयोग हेतु पानी दूरदराज के कूप,बोर, व टेकर टंकी के माध्यम से लाना पड़ रहा है। किसानों की फसल पानी सिंचाई के अभाव में सूखने की कगार में है।

इन सभी परिस्थितियों को कलेक्टर के समक्ष रखते हुए तीनो ग्राम के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने चिमौआ जलाशय का पानी शीघ्र ही रीक्षन नदी में छुडवाने की मांग कलेक्टर से की है।

इस दौरान जनपद पंचायत अमरवाड़ा कृषि स्थाई समिति के सभापति योगेश यादव,ग्राम पंचायत सिंगोड़ी के सरपंच कपिल ठाकुर,दिमाग पटेल सहित तीनों ग्रामों के ग्रामवासी मौजूद थे।