जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-अगर आपके घर मे बच्चे हैं और वो मोबाइल का उपयोग करते हैं तो इस खबर से आपको आवश्यक रूप से बाख़बर होना चाहिए और जानने का प्रयास करना चाहिए कि आखिर बात करने,मेसेज करने,गेम खेलने और बहुत से काम आने वाला मोबाइल आखिर कैसे जान का दुश्मन भी बन सकता है या इसके लापरवाहीपूर्वक उपयोग से आपके बच्चों को क्या गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं।

दरअसल चौरई के ग्राम कलकोटी देवरी में रहने वाला 8 वर्षीय मासूम स्कूल से आने के बाद चार्जिंग में लगा हुआ जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल उपयोग करने लगा इसी दौरान कुछ देर बाद मोबाइल की बैटरी अचानक से ब्लास्ट हो गई जिससे मासूम के हाथ और जांघ में चोटें आई हैं…घटना के बाद मासूम के परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर आये जहां मासूम का उपचार चल रहा है।
घायल मासूम के पिता हरदयाल उइके ने बताया कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा चार्जिंग में लगा जिओ कम्पनी का कीपैड मोबाइल चला रहा था लेकिन पता नही अचानक उसमे ब्लास्ट कैसे हो गया जिससे बेटे के हाथ व जांघ में चोटें आई हैं।

इस घटना के बाद सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल चलाते समय निगरानी में जरूर रखना चाहिए और हमेशा ये प्रयास करना चाहिए कि कभी भी चार्जिंग में लगे हुए मोबाइल का उपयोग न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी न करें क्योंकि चार्जिंग में लगे मोबाइल फोन का उपयोग हमेशा से ही खतरनाक माना गया है लेकिन फिर भी लोग अमूमन ऐसा करते हुए देखे जा सकते हैं जिससे घटनाएं घट जाती हैं।

फिलहाल किन परिस्थितियों में जिओ के कीपैड मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट हुई यह तो जांच का विषय है लेकिन सावधानी से मोबाइल का उपयोग करना ये जरूर हमारे हाथ मे है।