जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-म.प्र. शासन द्वारा संचालित राजस्व महा ‘अभियान 2.0 के अंतर्गत तहसील छिन्दवाड़ा नगर की दिनांक 29/08/2024 को समीक्षा करने पर पाया गया कि सुरेश सूर्यवंशी,प.ह.नं.12 एवं 9 हल्का लोनियाकरबल एवं खजरी का नक्शा तरमीम के कार्य में 4507 लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 1082 की उपलब्धि हासिल की गई है। इसी प्रकार ekyc में 16681 के लक्ष्य के विरूद्ध 3303 की उपलब्धि हासिल की गई है।
इस प्रकार नक्शा तरमीम के कार्य में उपलब्धि मात्र 24.01 प्रतिशत एवं ekyc के कार्य में मात्र 19.80 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई है। जिससे स्पष्ट है कि उक्त पटवारी द्वारा राज्य शासन के उक्त महत्वपूर्ण कार्य में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। पटवारी का उक्त कृत्य अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है।अतः म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत कदाचरण.की श्रेणी माना जाकर सुरेश सूर्यवंशी,प.ह.नं. 12 एवं 9 हल्का लोनियाकरबल एवं खंजरी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत ‘तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सुरेश सूर्यवंशी. प.ह.नं. 12 एवं 9 हल्का लोनियाकरबल एवं खजरी को मुख्यालय तहसील कार्यालय कानूनगो शाखा छिन्दवाड़ा नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की मात्रता होगी।
सुरेश सूर्यवंशी के निलंबन अवधि के दौरान शरद सूर्यवंशी पटवारी को अपने पूर्ववत हल्के के साथ प.ह.नं. 12 हल्का लोनियाकरबल का एवं अश्विन माहोरे पटवारी को अपने पूर्ववत हल्के के साथ प.ह.नं. 9 हल्का खजरी का भी प्रभार सौपा जाता है।