जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-जिला पाल धनगर समाज संगठन छिंदवाड़ा की मासिक बैठक रविवार को खजरी गाडरीढाना के प्राथमिक शाला भवन में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पाल संगठन के अध्यक्ष शशिकांत पाल के द्वारा की गई एवं बैठक का संचालन मुख्य सचिव रूपेश पाल द्वारा किया गया। बैठक के दौरान एक पारिवारिक विषय पर सुलह की विस्तार से चर्चा हुई एवं भवन निर्माण के बारे में कार्य योजना भी बनाई गई साथ ही तय किया गया कि शीघ्र ही भवन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।बैठक में चेतराम पाल जिला प्रभारी,संरक्षक रोशन लाल,कार्यकारी अध्यक्ष भेदीलाल,प्रदेश मंत्री राजेश पाल बाबा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल पाल,अनेक पाल, चंद्रमन पाल,कैलाश पाल,पूर्व सरपंच लेखराम पाल,सुरेश पाल,संतोष पाल,तुलसीराम पाल,घुड़ो पाल,श्याम पाल बोहनाढाना,श्याम पाल दमुआ, फूल सिंह पाल,प्रकाश पाल पप्पू पाल,राहुल पाल,आयुष पाल,शिवपाल पाल शिक्षक, देवी पाल,कलीराम पाल, झनकलाल पाल,पंकज पाल, नेहा पाल,मनोज पाल, रामभरोष पाल,गया पाल,सोनू पाल,रोहित पाल सहित अन्य सामाजिक जन मौजूद थे।बैठक के बाद सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा प्रकृति संरक्षण हेतु पौधरोपण भी किया गया।