जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-विगत दिनाँक 22.04.2025 को प्रार्थी अरविंद पिता सुरेश सरेयाम निवासी इमलीखेडा ने कोतवाली थाना में उपस्थित होकर सूचना दी थी कि दिनांक 21/04/2025 को वह दिन के समय घर पर ताला लगाकर पत्नि को पेपर दिलवाने के लिये गया था,शाम को जब घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टुटा था,घर के अन्दर रखी आलमारी के लाक भी टुटे थे,आलमारी में रखे सोना चांदी के जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गये हैं… प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.228/2025 धारा 305 (ए), 331(1) BNS पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा एवं थाना प्रभारी कोतवाली आशीष धुर्वे के नेतृत्व में दिन में हुई चोरी की घटना के आरोपी की धरपकड हेतु कोतवाली थाना से एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये थे।
पुलिस टीम के द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देखे गये,तब तीन संदेहियो की फुटेज कैमरे मे आने पर पुलिस के सामने यह चुनौती थी कि वह संदेही कौन हैं,उनका नाम क्या है ? पुलिस टीम के द्वारा लगातार संदेहियो की फुटेज व्हाट्सअप ग्रुपो में प्रसारित की गई तब एक संदेही की पहचान शिवा नेताम निवासी शहडोल के रूप में हुई,पुलिस टीम के द्वारा शहडोल में जाकर जब पता किया गया तो जानकारी लगी कि शिवा नेताम के विरुद्ध चोरी के कई प्रकरण पंजीबद्द है और शिवा नेताम अभी जिला जेल सुरजपुर छत्तीसगढ़ में बंद है।पुलिस टीम के द्वारा सुरजपुर जेल में जाकर शिवा से मनोवैज्ञानिक ढंग से पुछताछ करने पर शिवा के द्वारा अपने अन्य साथी सगे चाचा रमेश नेताम निवासी शहडोल एवं शंकर धुर्वे निवासी बालाघाट के साथ मिलकर अप्रैल माह मे आलमारी,कुलर सुधारने के बहाने इमलीखेडा बस्ती में घूमते घूमते दिन के समय एक ताला लगे मकान से सोना चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस टीम के द्वारा शहडोल पहुंच कर लगातार कई स्थानो पर दबिश दी गई तब जाकर रमेश पिता फुलचन्द नेताम निवासी ग्राम चंदनीय जिला शहडोल को पुलिस टीम के द्वारा उसके एक दोस्त के घर से पकडा जिससे बारिकी से पुछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया,पुलिस टीम के द्वारा बालाघाट पहुंच आरोपी शंकर पिता रामप्रसाद धुर्वे निवासी परसवाडा बालाघाट को उसके घर से पकडकर पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपीयों से सोना चांदी के जेवरात जप्त कर दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया….आरोपी शिवा नेताम का न्यायालय से प्रोडक्शन वारन्ट जारी कराया गया है जिसके आने पर उससे भी माल मसरूखा जप्त किया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपी
1:-,रमेश पिता फुलचन्द नेताम उम्र 46 साल निवासी ग्राम चंदनीय जिला शहडोल
2:-शंकर पिता रामप्रसाद धुर्वे उम्र 30 साल निवासी ग्राम परसवाडा जिला बालाघाट
जारी प्रोडक्शन वारन्ट शिवा पिता संतोष नेताम निवासी चंदनीया जिला शहडोल
जप्त मसरूका
01 सोने का हार (02) सोने के कान के झाले (3) सोने का पेडंल (4) सोने का लाकेट (5) सोने के मनी (6) चांदी का करदना (7) चांदी की तीन जोड पायल (8) चांदी के तीन जोड बच्चे के कडे (9) चांदी की दो चैन (10) चांदी का एक कडा (11) चांदी की दो राखी कुल मशरूका 550000 / (पांच लाख पच्चास हजार रूपये के।
आरोपियों को पकडने में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, निरी.सत्येंद्र सिंह बघेल,सउनि ब्रिजेश सिंह रघुवंशी,सउनि. मोहन सिह बघेल,आरक्षक 219 विकाश बैस,आरक्षक 857 शैलेन्द्र राजपूत,आरक्षक 720 अमित तौमर,आरक्षक 65 जीवन रघुवंशी,आर.165 दीपेश श्रीवास्तव सायबर सेल से प्रआर.नितिन सिंह,आर. आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा के द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा भी की गई है।




