जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क,पानी,बिजली और अन्य विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकताओं में लेकर चल रहे सांसद बंटी विवेक साहू छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में अपने मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में ही जिलेवासियों को करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात दिला चुके है। आमजनों की मूलभूत जरूरतों को लेकर हमेशा ही संवेदनशील और गंभीर रहने वाले सांसद श्री साहू लगातार आमजनों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे है,साथ ही अधिकारियों के साथ भी नियमित बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा भी सांसद श्री साहू द्वारा की जा रही है।

शिक्षा को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को परासिया विधानसभा क्षेत्र के जन शिक्षा केन्द्र मोरडोंगरी की शासकीय प्राथमिक शाला सिंदरई रैयत का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान सांसद श्री साहू ने जहां बच्चों से हर कक्षा में जाकर मुलाकात की वहीं उन्हांने बच्चां से पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन को लेकर भी चर्चा की,उन्हांने बच्चां से पूछा कि स्कूल में शिक्षक नियमित आते है या नहीं,जिस पर बच्चों ने कहा शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आ रहे है। सांसद श्री साहू ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन को लेकर भी चर्चा की, जिस पर बच्चों ने बताया कि उन्हें नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन मिल रहा है।

स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने स्कूल में सीढ़ी के निर्माण सहित अन्य समस्याओं को लेकर सांसद श्री साहू से चर्चा की,जिसमें शिक्षकों ने बताया कि एक क्लास ऊपर भी बनी है।लेकिन ऊपर जाने के लिए सीढ़िया नहीं होने से उस क्लास का उपयोग नहीं हो पा रहा है।जिसके चलते कक्षा तीसरी और पांचवी के बच्चों को एक साथ बैठाकर अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।जिस पर सांसद श्री साहू ने तत्काल ही परासिया एसडीएम को फोन लगाकर स्कूल में सीढ़ियो का निर्माण जल्द से जल्द कराने के लिए कहा। वहीं अन्य समस्याओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही।इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।