जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्ग दर्शन में अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे….वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा महेन्द्र भगत एवं चौकी प्रभारी धरमटेकडी अविनाश पारधी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना कुंडीपुरा के अप.क्र. 484/25 धारा 303 (2) BNS में चोरी गयी पिकअप वाहन कीमती 10,00,000 रूपये को आरेापीयों के कब्‍जे से बरामद किया गया है।

दरअसल 13 जुलाई को प्रार्थिया कमला मालवी पति अनिल मालवी उम्र.30 साल निवासी विध्याचल कालोनी छात्रावास होस्टल के पीछे खापाभाट थाना थाना कुंडीपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अज्ञात आरेापी द्वारा उनकी पि‍कअप क्रमांक MP-28-G-3660 कुल कीमत करीबन 10,00,000 रूपये की चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 484/2025 धारा 303 (2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध पंजीबद्ध कर मुखबिर तंत्र को सक्र‍िय किया गया तथा फरियादिया से पूछताछ के दौरान संदेहियों निक्‍कू नागवंशी द्वारा कुछ समय पहले प‍िकअप चलाना पता चला जो मुखबिर तंत्र व तकनीकी साधनों का प्रयोग कर आरोपीयों को चंद घंटों में पकडकर पूछताछ करने पर आरोपी निक्‍कू द्वारा आरोपी मुकेश के साथ मिलकर फरियादिया के घर के सामने खडी पिकअप वाहन को चोरी करके ले जाना स्‍वीकार किया गया जो आरोपी निक्‍कू के कब्‍जे से दिनांक 14/07/2025 को पि‍कअप क्रमांक MP-28-G-3660 को 24 घंटो के भीतर जप्‍त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1:-निक्‍कू नागवंशी पिता लेखराम नागवंशी उम्र 29 साल निवासी भजिया थाना अमरवाडा

2:-मुकेश करपेती पिता सुनेश करपेती उम्र 26 साल निवासी भजिया थाना अमरवाडा

थाना प्रभारी कुण्डीपुरा उप निरी महेन्द्र भगत,उप निरी अविनाश पारधी चौकी प्रभारी धरमटेकडी,सउनि रविन्‍द्र कुमार चौके,प्र.आर.407 अरूण शर्मा,प्र.आर.12 विजय पाल,प्र.आर.1105 सुरेन्द्र बघेल,आर 164 जीवन रघुवंशी,आर 1086 चंद्रकुमार दाहिया,आर 1091 देवेश सिंह, सै. 320 राजेश कुशवाहा की आरोपियों को गिरफ्तार करने व चोरी वाहन को जप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।