जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके पुत्र छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ आज तीन दिवसीय प्रवास पर विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा पहुंचे,इस दौरान इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान इमलीखेड़ा एयरस्ट्रिप पर ही मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने वर्तमान में खाद व यूरिया की लिए मची अफरातफरी व यूरिया के लिए आंदोलनरत किसानों पर की गई एफआईआर के सवाल पर कहा कि सरकार दबाब व पुलिस कार्यवाही के जरिये किसानों व आमजनता की आवाज़ दबाने का प्रयास कर रही है…आज देश व प्रदेश में घोषणाओं व आश्वासनों का दौर चल रहा है जिसके चलते किसान,नौजवान व छोटे व्यापारी सभी त्रस्त हैं…इसके अलावा ट्रम्प सरकार द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ थोपे जाने के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोई प्रतिक्रिया नही दी।

आपको बता दे कि अपने तीन दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ विभिन्न राजनैतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।