जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है । विजन डॉक्यूमेंट का उद्देश्य जिले की विशिष्ट आवश्यकताओं और संभावनाओं की पहचान कर प्राथमिकताएं तय करना है। इसके साथ ही यह पहल राज्य और जिला प्रशासन के बीच समन्वय को मजबूत करने तथा जिला स्तर पर एकत्रित फीडबैक को राज्य की योजनाओं में शामिल करने पर केंद्रित है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि इसी तारतम्य में छिन्दवाड़ा विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए जिले के सभी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं ताकि उनकी आकांक्षाओं,विचारों और प्राथमिकताओं को विकास की योजनाओं में सम्मिलित किया जा सके। जिले के नागरिक अपने सुझाव 5 जनवरी 2025,शाम 5 बजे तक कलेक्टर छिंदवाड़ा के ईमेल एवं व्हाट्सएप नंबर 9893589595 पर निर्धारित प्रारूप में भेज सकते हैं।