जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-एक दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ.कुँवर विजय शाह ने आज कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने को लेकर हो रहे प्रदर्शन के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट,हाई कोर्ट,पर्यावरणविद और सभी वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में वहां से कचरा उठवाकर शिफ्ट करवाया है,जहां कचरा जल जाएगा और उसमे कुछ भी डरने बाली बात नही है इसके साथ ही भोपाल के मध्य में हमे 84 एकड़ जमीन भी मिलेगी जिसका उपयोग कर हम प्रदेश के विकास में अन्य किसी योजना को वहां स्थापित कर सकते है…जो लोग केवल राजनीति के लिए विरोध कर रहे हैं उनको मैं कुछ नही कहना चाहता,हम तो केवल जनता की सेवा करना है वो भी अच्छे भाव से।