जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पुरातत्व,पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सचिव जिला पुरातत्व एवं पर्यटन एवं संस्कृति परिषद छिंदवाड़ा अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में कल 1 अगस्त को जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में किया जाएगा।
आयोजन की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल ने बताया कि 398 स्कूलों के 1194 विद्यार्थी इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में शामिल होंगे । 01 अगस्त को प्रात: 9:00 बजे से स्कूलों से आने वाले विद्यार्थियों का पंजीयन किया जाएगा और स्वल्पाहार वितरण होगा। इसके बाद प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।लिखित परीक्षा के मूल्यांकन और भोजन वितरण के बाद लिखित परीक्षा से चयनित हुए 6 स्कूलों के 18 विद्यार्थियों के बीच मल्टीमीडिया क्विज राउंड होगा।जो दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगा। 4:30 बजे विजेता प्रतिभागियों और उपविजेता प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी और उन्हें मेडल प्रदान किए जाएंगे। सभी लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। मल्टीमीडिया राउंड में प्रथम तीन स्थान पर आने वाली टीमों के 9 विद्यार्थियों को म.प्र.पर्यटन बोर्ड भोपाल के द्वारा तीन दिन और दो रात और उपविजेता 3 टीमों के 9 विद्यार्थियों को दो दिन और एक रात पर्यटन बोर्ड की होटलों में वातानुकूलित कक्षों में ठहराया जाएगा और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।जिला स्तरीय पर्यटन क्विज के लिए पंजीकृत किए गए विद्यालयों के प्राचार्यों से अपील की गई है,कि वे मार्गदर्शी शिक्षक के साथ विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अवश्य उपस्थित कराएं।




