छिंदवाड़ा/परासिया:-—शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने से यहां व्यवसाय का एक नया केंद्र बनेगा जिससे हमारे युवा साथी और बहनों को रोजगार मिलेगा,उक्त उदगार सांसद बंटी विवेक साहू ने परासिया में नगर पालिका द्वारा आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सांसद श्री साहू ने परासिया में बनने वाले दो करोड़ 24 लाख 75 हजार के शॉपिंग कामलेक्स और शहर के दो वार्डों में 25 -25 लाख रुपए की लागत से बने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया ।
श्री साहू ने कहा कि नगरपालिका के प्रबंधन ऐसे और स्थान तय करें जिससे और शॉपिंग कांपलेक्स बनाया जा सके। और रोजगार के अवसर पैदा हों।
सांसद श्री साहू ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी का संकल्प है कि रोजगार के अवसर जितने ज्यादा से ज्यादा हो उत्पन्न कर हमारे युवा साथी, बहनों को रोजगार दिलाएं प्रदेश की सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
बंटी विवेक साहू ने कहा कि युवा भाई और बहनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी द्वारा हाल ही में जबलपुर में इंडस्ट्रीज कांक्लीव का आयोजन किया गया था उसके माध्यम से देश के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया था कि हमारे प्रदेश में उद्योग लगाए इस अवसर पर हमारे छिंदवाड़ा के बोरगांव में 550 करोड़ के उद्योग खुले हे जिसमें 1500 से अधिक छिंदवाड़ा के युवाओं, बहनों को रोजगार मिल रहा है।
सांसद श्री साहू ने कहा कि रोजगार दिलाने का काम हमारी सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि हमारे छिंदवाड़ा जिले का एक भी युवा साथी बेरोजगार न रहे उन्हे रोजगार दिलाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला भाजपा के अध्यक्ष शेषराव यादव, नगर पालिका परासिया के अध्यक्ष विनोद मालवीय, नगर निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके, जिला महामंत्री परमजीत बिज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति डेहरिया, भाजपा नेता अजय सक्सेना, अनुज पाटकर सहित नगर पालिका के सभापति एवं पार्षद गण उपस्थित थे।