नगर पालिका द्वारा आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में शासकीय कार्य मे बाधा डालने और मारपीट करने का आरोप….सीएमओ की शिकायत पर हुई कार्यवाही
छिंदवाड़ा:- कल शनिवार को अमरवाड़ा नगर पालिका द्वारा लाडली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें वार्ड नं 6 की महिला पार्षद दीपा सूर्यवंशी और वार्ड नं 4 की महिला पार्षद संतोषी वंशकार ने उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रण नही मिलने और कार्यक्रम में न बुलाये जाने से आहत होकर जमकर हंगामा किया था इस दौरान उन्होंने अपात्र व्यक्तियों को पट्टा दी जाने की बात भी संबंधितों के सामने रखी थी।महिला पार्षद, उनके पतियों और अन्य लोगों के द्वारा जब यह प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान किया जा रहा था उस दौरान जिले के सांसद विवेक बंटी साहू और विधायक कमलेश प्रताप शाह भी वहां मौजूद थे।
महिला पार्षदों,उनके पतियों और अन्य प्रदर्शनकारियों ने हंगामे के दौरान ही अमरवाड़ा नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ गाली गलौच और अभद्रता भी कर दी जिसके बाद नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम ने इसकी शिकायत अमरवाड़ा पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लेकर 9 लोगों के खिलाफ एफएआफ़ दर्ज की है।
इनके विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर
इस संबंध में जानकारी देते हुए अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि दुर्गा वंशकार,मुकेश सूर्यवंशी,संतोषी वंशकार,दीपा सूर्यवंशी,सागर वंशकार,अमन वंशकार,रामजी वर्मा,दीपक चौधरी और लकी चौरसिया के द्वारा अमरवाड़ा नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ चप्पलों से मारपीट एवं शासकीय कार्य मे बाधा डाली गई थी जिसके बाद सीएमओ की शिकायत पर इन सभी के विरुध्द शासकीय कार्य मे बाधा डालने और मारपीट करने संबंधी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।




