दशहरा मैदान में चल रही शिव महापुराण कथा में कथा वाचक पं.श्रवण कृष्ण शास्त्री ने भारत को विश्वगुरु बनाने संकल्प दिलाया

छिंदवाड़ा – श्रावण का मेला हरिहर मिलन समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री शिव महापुराण में आचार्य श्रवण कृष्ण शास्त्री ने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प दिलाया…उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश से खत्म होगा तभी देश आगे बढ़ेगा। राजनेताओं को भी भ्रष्ट होने से बचना होगा । देश के लोगो को ऐसे जयचंदों को पहचानना होगा जो देश के साथ गद्दारी कर रहे हो । आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर कथा पंडाल पर वीर शहीदो को याद किया गया साथ ही भगवान श्रीगणेश और कार्तिक जी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया व भारत माता की आरती भी मंच से की गई।धर्म से ऊपर देश यह संदेश दिया गया।सनातन हिन्दू राष्ट्र की सुंदरता भी बताई गई । इस अवसर पार बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।