छिंदवाड़ा:-रावनवाड़ा के देवरी ग्राम में शनिवार रात उस समय बवाल मच गया जब शिवपुरी थाने में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मी उबेलिया को घेरकर ग्रामीणों ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि आरक्षक शराब के नशे में धुत होकर गांव आया है और गांव की ही किसी महिला को आपत्तिजनक मैसेज करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की है वही आरक्षक वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि वह किसी मारपीट की सूचना पर गांव आया था लेकिन इसके बाद वीडियो में ही वही आरक्षक ग्रामीणों से गलती होने पर माफी मांगता भी नजर आ रहा है।

नशे में धुत आशिक मिजाज आरक्षक के कारण गांव में उपजे बवाल के बाद इस घटना की सूचना शिवपुरी थाने में दी गई जिसके बाद शिवपुरी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइए देते हुए आरक्षक को उनके कब्जे से मुक्त कराकर थाने लाया गया जहां पुलिस द्वारा विधिवत मामले की जांच की जा रही है।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

वही इस मामले में छिंदवाड़ा एसपी मनोज खत्री ने जांच हेतु एसडीओपी परासिया को जिम्मेदारी सौपी है,इसके साथ ही एसपी ने तुरंत ही आरक्षक का मेडिकल टेस्ट करने के निर्देश दे दिए थे,एसपी का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरक्षक के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।