समाचार

लाडली बहनों के खाते में आए 1250 और रक्षाबंधन नेग के 250 रूपये

जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में भी मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव एवं आभार सह-उपहार कार्यक्रम

जिला स्तरीय कार्यक्रम सांसद श्री साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा में हुआ आयोजित

राखी का फर्ज निभाऊंगा- सांसद श्री साहू

जिले की 3 लाख 99 हजार लाडली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ.यादव से मिला राखी का शगुन

जिले के 01 लाख हितग्राहियों को मिली 8 करोड़ रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि

छिन्दवाड़ा:–प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मिलीं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 15 वीं मासिक सहायता राशि 1250 रूपये की राशि अंतरित की। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि मिलाकर कुल 1897 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। जिसमें जिले की 3 लाख 99 हजार लाडली बहनों के खाते में 1250 और 250 रुपए को मिलाकर कुल 57 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है। साथ ही जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 01 लाख हितग्राहियों को मिली 8 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों के साथ ही छिंदवाड़ा जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन उत्सव और आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शास.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा के हॉल में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की थीम “रक्षाबंधन और सावन उत्सव” पर केन्द्रित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍ज्वलन एवं पूजन अर्चन से किया गया। जिसके बाद अतिथियों ने कन्याओं को तिलक लगाकर, उन पर पुष्प वर्षा कर मिठाई खिलाई और उनका पूजन कर उपहार भेंट किए। जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित जिले में सभी स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया था, जिसे सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों और लाडली बहनों ने देखा व सुना।

लाडली बहनों ने सांसद श्री साहू सहित सभी अतिथियों को बांधी राखी, सांसद श्री साहू ने कहा राखी का फर्ज निभाऊंगा – रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों ने सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू को तिलक लगाकर हाथ से बनी हुई खूबसूरत बड़ी राखी भेंट की। साथ ही कलेक्टर सहित अन्य मंचासीन अतिथियों को भी लाडली बहनों ने तिलक लगाकर राखी बांधी। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने भावुक होकर कहा कि जिले की बहनों के आशीर्वाद से ही मुझे यहां तक पहुंचने का अवसर मिला है। हर एक बहन की राखी मेरी भावना से जुड़ी है। मैं जिले की हर एक बहन को विश्वास दिलाता हूं कि राखी का फर्ज निभाऊंगा । मेरा संकल्प है कि जब तक जिले और बहनों की सभी समस्याएं दूर नहीं कर लेता, शांत नहीं बैठूंगा। उन्होंने जिले की सभी लाडली बहनों की ओर से आज मिली खुशियों और लगातार बहनों के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया। महापौर श्री अहके ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुवात की थी और मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इसे जारी रखा है। मुख्यमंत्री जी का वादा है कि कोई भी जन हितैषी योजना बंद नहीं की जायेगी। जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं के मान, सम्मान, आर्थिक सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व की सभी को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव के लिए जिले की बहनों ने भेजी 1100 राखियां- माताओं और बहनों के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रति अपना स्नेह प्रकट करने के लिए छिंदवाड़ा जिले की बहनों ने 1100 राखियां मुख्यमंत्री डॉ.यादव को भेजने के लिए सांसद श्री साहू को सौंपी।

लाडली बहनों ने सांसद श्री साहू को शगुन रूप लगाई मेहंदी- कार्यक्रम की शुरुवात में ही मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू के मंचासीन होने से पूर्व लाडली बहनों ने सावन माह के शगुन स्वरूप उन्हें मेहंदी लगाई।

बहनों पर की गई पुष्पवर्षा, उपहार भी भेंट किए – कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू ने मंच से उतरकर सभी बहनों के बीच पहुंचकर उन पर पुष्प वर्षा कर बहनों का अभिनंदन किया और उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उपहार भी भेंट किए।

पर्वतारोही भावना डेहरिया और उनकी बेटी सिद्धि मिश्रा बनीं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर- लाडली बहनों के लिए आज आयोजित कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले की बेटी विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली पर्वतारोही भावना डेहरिया मिश्रा और उनकी बेटी सिद्धि मिश्रा को महिला एवं बाल विकास विभाग की “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि भावना और सिद्धि की उपलब्धियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि जब हमारी बेटियों को सही अवसर मिलते हैं, तो वे क्या कुछ हासिल कर सकती हैं। उनके ब्रांड एंबेसडर बनने से पूरे देश में लड़कियों की शिक्षा और लैंगिक समानता का संदेश फैलाने में मदद मिलेगी। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने कहा कि भावना डेहरिया और सिद्धि मिश्रा इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से क्या हासिल किया जा सकता है। उनके ब्रांड एंबेसडर बनने से निश्चित रूप से और अधिक परिवार अपनी बेटियों के सपनों को समर्थन और पोषण देने के लिए प्रेरित होंगे। महापौर श्री विक्रम अहाके ने कहा, “यह छिंदवाड़ा के लिए गर्व की बात है कि हमारे जिले की ऐसी अद्वितीय बेटियां ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। भावना और सिद्धि की उपलब्धियाँ नई पीढ़ी को ऊँचा लक्ष्य रखने और सामाजिक मापदंडों को चुनौती देने के लिए प्रेरित करेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. बिसेन ने भी इस नियुक्ति पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भावना और उनकी बेटी सिद्धि की प्रेरणादायक यात्रा अनगिनत लड़कियों और महिलाओं को अपने सपनों को पूरा करने और बाधाओं को तोड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल 2021 को जन्मी भावना की बेटी सिद्धि मिश्रा, अपनी माँ के साथ मात्र दो साल की उम्र में नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप (EBC) तक पहुँचने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की और भारत की सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं। यह कैंप समुद्र तल से 5,364 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इस दौरान वहां से इन मां-बेटी ने महिला एवं बाल विकास के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का संदेश विश्व भर में दिया था।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कन्या शिक्षा परिसर में हुआ पौधारोपण- रक्षाबंधन उत्सव एवं आभार सह उपहार कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू, कलेक्टर श्री सिंह सहित सभी अतिथियों ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

स्व रचित गीत के माध्यम से मुख्यमंत्रीजी का किया आभार व्यक्त- जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत लाडली बहन सुश्री राधा डेहरिया ने स्व रचित गीत के माध्यम से भैया मुख्यमंत्री डॉ.यादव का जिले की सभी बहनों की ओर से रक्षाबंधन की शगुन राशि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह, नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भारत घई, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, नगर निगम आयुक्त श्री सी.पी.राय, संयुक्त संचालक जबलपुर श्री परमेश जलोटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन, श्री उदय सिंह पटेल, श्रीमती गरिमा दामोदर, श्रीमती सिवनी सक्सेना, सर्वश्री माइकल, बंटी पटेल, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, संदीप सिंह चौहान, गजेंद्र अल्डक, विश्वेंद्र वैश, अमित मुहावरे, मनोज सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला और बड़ी संख्या में जिले की लाडली बहने मौजूद थीं।