जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-नगर निगम के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता संतोष राय व शिव मालवी और वर्तमान पार्षद किरण हरिओम सोनी व पूर्णिमा मालवी द्वारा विगत 8 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को नगर निगम अध्यक्ष के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के उपरांत भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर पार्षदों के साथ गाली-गलौच कर पार्टी कार्यकर्ताओं को गद्दार जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अनर्गल आरोप लगाए गए थे साथ ही महिला पार्षदों के साथ भी अभद्रता की गई थी।

इस संबंध में इससे पूर्व इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका इनके द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजन नहीं होने के कारण इन सभी के विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए प्रदेश संगठन के निर्देश पर इन सभी को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया।