जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड व जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के सहयोग से बनी वेबसीरिज़ ‘सरपंच साहब’ 30 अप्रैल को waves ओटीटी पर रिलीज हो रही है।इस फिल्म के डायरेक्टर,स्क्रिप्ट राइटर और डॉयलाग राइटर छिंदवाड़ा के युवा शाहिद खान हैं और फिल्म की पूरी शूटिंग तामिया व पांढुर्णा में हुई है।फिल्म की प्रोड्यूसर सोनाली सूद हैं और विनीत कुमार,पंकज झा, कुमार सौरभ,अनुज सिंह ढाका जैसे सितारों ने इस सीरिज में कार्य किया है। वेब्स ओटीटी पारिवारिक व नि:शुल्क प्लेटफार्म है,जहां यह फिल्म दर्शक देख पाएंगे। फिल्म की सफलता के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार ने पूरी टीम को शुभकानाएं दी हैं।
छिंदवाड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रयास लगातार जारी हैं।मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार के साथ मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना तथा फिल्म निर्माण संबंधी आधारभूत ढांचे में निवेश आकर्षित करना है।इसी कड़ी में वेब्स ओटीटी पर रिलीज होने वाली ‘सरंपच साहब’ फिल्म के प्रस्ताव को टूरिज्म बोर्ड से अनुमति मिली और कुछ माह पूर्व फिल्म की शूटिंग तामिया व पांढुर्णा की विभिन्न लोकेशन पर हुई। इस फिल्म के डायरेक्टर,स्क्रिप्ट राइटर और डॉयलाग राइटर छिंदवाड़ा के युवा शाहिद खान हैं और फिल्म की प्रोड्यूसर सोनाली सोनू सूद हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के छिंदवाड़ा के रंगमंच से जुड़ी संस्था नाट्यगंगा के कुछ कलाकारों ने भी अदाकारी की है। फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर गुरूवार को जारी किया गया।फिल्म की रिलीज से पहले ही छिंदवाड़ा में इसे देखने के लिए उत्सुकता का माहौल देखा जा रहा है।