जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-चौरई के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ सालों से शासकीय जमीन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। प्रशासनिक आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहे हैं।ऐसे लोगों के खिलाफ अब प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।शुक्रवार को तहसीलदार के निर्देश पर छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।इस कारवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया है।
मिली जानाकरी के अनुसार चांद तहसील के गुमगांव दावाझिर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की गई थी।शिकायत के बाद एसडीएम प्रभात मिश्रा ने इस मामले में जांच करवाई थी। जमीन के सीमांकन और जांच में दस लोगों द्वारा अतिक्रमण करना पाया गया।अधिकारियों द्वारा समझाइश के बाद 4 परिवारों ने अतिक्रमण हटा लिया था,जबकि 6 लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। राजस्व अमले ने अतिक्रमण नहीं हटाने वाले 6 लोगों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। न्यायालयीन कार्रवाई के बाद शुक्रवार को शिवचरण वर्मा,ओमनारायण वर्मा,चेतराम वर्मा,संग्राम वर्मा, गाजर उर्फ रामकुमार वर्मा एवं महती वर्मा के खिलाफ अतिक्रमण कारवाई की गई व उन्हें शुक्रवार को ही जेल भेज दिया गया।
चौरई प्रशासन के इस एक्शन से क्षेत्र से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है वही आमजन जिला प्रशासन से इसी प्रकार की कार्रवाई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार करने की मांग करते नजर आ रहे हैं क्योंकि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना केवल चौरई तक ही सीमित नहीं है यह तो पूरे जिले में एक संक्रामक बीमारी के रूप में फैल चुका है जिसे जड़ से मिटाने हेतु प्रशासन को ऐसे ही कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।




