जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-अमरवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत तेन्दनीमाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम हथौड़ा से ग्रामीण सांसद बंटी विवेक साहू से मिलने आए,उन्होंने ग्राम हथौड़ा को अलग नई पंचायत बनाए जाने की मांग की।..
ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया कि अलग पंचायत बनने से गांव का तेजी से विकास होगा उन्होंने सांसद से नल जल योजना की समस्या दूर करने, स्कूल भवन को बनाने,पक्की सड़क बनाने एवं नदी पर पुल बनाने की मांग भी की।सांसद ने ग्रामीणों की समस्या दूर करने की बात की एवं ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये सांसद निधि से देने की बात भी कही।
ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया कि गांव में राशन नहीं मिलता है इसके लिए ग्रामीणों को 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जब भी पंचायत तेदनीमाल जाते हैं तो उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होता,आवास योजना में मकान नहीं बन पा रहे हैं किसानों की योजनाओं को लाभ नहीं मिल रहा है, ग्राम पंचायत की बैठक ठीक ढंग से नहीं ली जाती है जिससे वर्तमान में चल रही शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती उन्होंने स्वास्थ्य की समस्या को लेकर भी सांसद को अवगत कराया।सांसद ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर जल्द ही उसे हल करने के लिए कहा है।