जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार व विकास की जब-जब बात आती है,दो ही नाम जुबान पर आते हैं-पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ का। नेताद्वय के अथक व सतत प्रयासों से जिले के युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार हासिल कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की प्रेरणा व प्रयासों से एनआइआइटी फाउंडेशन छिंदवाड़ा के द्वारा जिले के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को देश की अग्रणी आईटी कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है ताकि वे आत्मनिर्भर होकर स्वयं व परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकें।

आवेदक के लिए योग्यता

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं के पास निम्नानुसार योग्यता होनी चाहिए। विद्यार्थियों के पास नियमित स्नातक की डिग्री बी.एससी (आईटी/सीएस/गणित), बीसीए अथवा बीटेक (सीएस/आईटी) वर्ष 2025 पर 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ पूर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। उपरोक्त योग्यता रखने वाले विद्यार्थीगण आवेदन सत्यापन हेतु जमा कर सकते हैं।

यहां जमा कर सकते हैं दस्तावेज

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को अपने आवश्यक दस्तावेज एनआइआइटी के सेंटर पर जमा करने होंगे। दस्तावेज़ों का सत्यापन एनआइआइटी फाउंडेशन सेंटर छिन्दवाड़ा एवं बड़कुही में प्रतिदिन सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक जमा किए जा सकते हैं।जिले के प्रथम 60 विद्यार्थियों को उनके साक्षात्कार के आधार पर इस अवसर का लाभ मिलेगा।

30 सितम्बर है अंतिम तारीख

प्रशिक्षण हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।जिले के समस्त छात्र-छात्राएं इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को प्राप्त कर कॅरियर को एक नई और मजबूत दिशा दे सकते हैं।इच्छुक विद्यार्थीगण अधिक जानकारी के लिए एनआइआइटी फाउंडेशन छिन्दवाड़ा एवं बड़कुही केंद्र पर सम्पर्क करें।