जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में पीएचई विभाग एवं जल निगम द्वारा संचालित पेयजल संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में ग्रामीण पेयजल व्यवस्थाओं तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की वर्तमान स्थिति पर विभागीय अधिकारियों से विस्तार में जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पीएचई विभाग आगामी 31 दिसम्बर 2025 तक जिले के सभी ग्रामों की पेयजल व्यवस्था का स्थल निरीक्षण कर एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करे,जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट की रोकथाम के लिए समुचित कार्यवाही समय रहते सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में मंधान डैम से डब्ल्यूसीएल से जुड़े ग्रामों को प्रदाय की जा रही पेयजल आपूर्ति की भी समीक्षा की गई तथा आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुचारु बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री नारायन ने यह भी निर्देशित किया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल समस्या वाले ग्रामों की पहचान कर उनके निराकरण हेतु अग्रिम कार्ययोजना तैयार की जाए,ताकि किसी भी प्रकार की जल–संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।
जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सड़क कटिंग के उपरांत सड़कों के पुनर्स्थापन एवं मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध रूप से पूर्ण हों।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड छिंदवाड़ा एवं परासिया के कार्यपालन यंत्री,सभी सहायक यंत्री व उपयंत्री तथा जल निगम के महाप्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक उपस्थित थे।




