जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि हिन्दुतान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जबलपुर से जारी निर्देशों के अंतर्गत घरेलू एलपीजी सिलेण्डर की डिलीवरी ग्राहक परिसर में करना कम्पनी और वितरक दोनों का दायित्व है।उन्होंने इस गतिविधि को सुरक्षित करने व ग्राहक सेवा को सुगम बनाने के लिये ग्राहक के घर पर सिलेण्डर डिलीवरी के समय उनके पंजीकृत मोबाईल नंबर पर कम्पनी के द्वारा एक डीएसी (डिलीवरी अथेंटिकेशन कोड) भेजा जायेगा,ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सिलेण्डर की डिलीवरी सही ग्राहक को ही की जा रही है।डिलीवरी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिये इस डीएसी को अपने डिलीवरीमैन को बताना अनिवार्य होगा।यह डीएसी सभी ऑनलाईन बुकिंग जैसे आईव्हीआरएस,वेब,एचपी-पे, एमॉजॉन,पेटीएम,गूगल-पे, फोन-पे,व्हाट्स एप,मिस्ड कॉल इन सभी के माध्यम से लागू होगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कुजूर ने सभी एचपी गैस ग्राहकों से अपील की है कि डीएसी ग्राहक के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर ही आयेगा। इसके लिये अपना मोबाईल नंबर संबंधित गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड करायें तथा आपके घर पर सिलेण्डर डिलीवरी करने के लिये आये हुये डिलीवरीमैन को अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर पर आये हुये डीएसी को प्रदान करना सुनिश्चित करें,ताकि ग्राहक सेवा को सुगम बनाया जा सके।