जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-विगत दिवस गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के कुलगुरु को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और प्रबंधन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द मांगो का निराकरण किया जाए।
राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय से जुड़े सिवनी,बालाघाट, बैतूल,छिंदवाड़ा जिले के कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओ के संबंध में निम्न मांगों को लेकर जीएसयू ने ज्ञापन दिया है:-
1:- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से जुड़े समस्त कॉलेज के विद्यार्थियों के परीक्षा अंको में त्रुटि हो रही है,विद्यार्थियों के पिछले वर्ष जो अंक प्राप्त हुए वहीं अंक को वर्तमान वर्षों में दोहरा दिया गया है,ऐसे में कई विद्यार्थी पास तो कई विद्यार्थी लगातार फेल होते जा रहे हैं,जल्द ही इस टेक्निकल एरर को सुधारा जाए।
2:- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के प्रांगण में गोंडवाना के महान राजा और वीर स्वतंत्रता सेनानी राजा शंकर शाह जी की विशाल प्रतिमा की स्थापना हो।
3:- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय का नाम में राजा शब्द हटाकर महाराजा शब्द को जोड़ा जाए क्योंकि किसी एक गढ़ में शासन संचालन करने वाले को राजा कहा जाता है,गोंड समाज के इस वीर योद्धा का 52 गढ़ 57 परगना में शासन रहा है,इसलिए यह महान योद्धा हमारे महाराजा थे।
4:- विगत कई सालों से रुका छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया पुनः चालू किया जाए ताकि विद्यार्थियों में राजनीतिक जन चेतना का विकास हो सके।
5:- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के द्वारा जारी सहायता टोल फ्री नंबर में कॉल करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, जिससे अन्य जिले के विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज के विद्यार्थी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
6:- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में निगरानी हेतु लगाए गए केमरे कहीं बंद है तो कहीं खराब है जिस वजह से विद्यार्थियों के साथ होने वाली अनहोनियों में वृद्धि हो रही है।
7:- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा ने रिजल्ट घोषित होने के बाद मार्कशीट समय पर कॉलेज में नहीं पहुंच पा रही है ।
ज्ञापन सौपे जाने के दौरान देवीराम भलावी,शिवशंकर पंदराम,तुलसी धुर्वे,नीतिराज भलावी,चंद्रकुमार भलावी सहित गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के अन्य पदाधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।