जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी को छिन्दवाड़ा विधानसभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता होने के साथ ही श्री तिवारी के जिले की राजनीति का लम्बा अनुभव है जिसका लाभ कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व नवनियुक्त पांढुर्ना जिला प्रभारी श्री तिवारी के हाथों में लगभग 20 वर्ष तक जिला कांग्रेस कमेटी की कमान रही।लम्बे अरसे का राजनीतिक अनुभव होने के साथ ही छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की राजनीति को बारीकि से समझने व राजनैतिक मामलों को सुलझाने की महारथ रखने वाले गंगा प्रसाद तिवारी को अब एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर के ऊंटखाना निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगा प्रसाद तिवारी को विधानसभा छिन्दवाड़ा का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ,छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे व पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश झलके सहित कांग्रेस के समस्त वरिष्ठजनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।गंगाप्रसाद तिवारी की नियुक्ति पर कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है।