जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:– आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये संचालित भगवान बिरसामुण्डा स्व-रोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिये विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया है।जिसमें रोजगार के इच्छुक हितग्राहियों के ऋण प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके, इसके लिये विभाग के सभी क्षेत्र संयोजकों,मण्डल संयोजक,छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिकाओं और आदिवासी वित्त निगम के क्षेत्रीय अधिकारी को कार्य आवंटित कर निर्देशित किया गया है। शिविरों का आयोजन जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे।इस आशय की सूचना समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दी गई है।
उन्होंने बताया कि शिविरों का आयोजन विकासखंड हर्रई में 22 अक्टूबर मंगलवार, अमरवाड़ा में 23 अक्टूबर बुधवार,परासिया में 24 अक्टूबर गुरूवार,चौरई में 25 अक्टूबर शुक्रवार,मोहखेड़ में 28 अक्टूबर सोमवार, जुन्नारदेव में 29 अक्टूबर मंगलवार व बिछुआ में 30 अक्टूबर बुधवार को समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविरों का आयोजन किया गया है।
इसी प्रकार विकासखंड छिंदवाड़ा में 4 नवंबर सोमवार को समय प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक,सौंसर में 6 नवंबर बुधवार और विकासखंड पांढुर्णा में 7 नवंबर गुरूवार को समय प्रात:11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविरों का आयोजन किया गया है ।