जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितंबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन के पंजीयन किया जायेगा।सोयाबीन उपार्जन के लिये किसानों द्वारा पंजीयन के समय आधार कार्ड,खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है।भारत सरकार द्वारा खरीफ 2024 के लिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है, जिसकी खरीदी दिनांक 25 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक की जायेगी। खरीदी एजेंसी मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रहेगी।
उप संचालक कृषि ने जिले के किसानों से अपील की है कि योजना का लाभ लेने के लिये निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में जाकर निर्धारित तिथि में सोयाबीन फसल का पंजीयन अवश्य करायें साथ ही किसान एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर,लोकसेवा केन्द्र एवं किसान स्वयं के मोबाईल से भी पंजीयन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए नजदीकी सेवा सहकारी समिति एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के रकबा एवं फसल का सत्यापन नायब तहसीलदार, तहसीलदार,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा किया जायेगा।इसके लिये कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा सभी तहसीलदारों को रकबा सत्यापन के लिये निर्देशित किया गया है।