जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का आज शनिवार को छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। आगमन उपरांत नेताद्वय विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

पूर्व सीएम कार्यालय द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 16 नवम्बर को दोपहर 1.30 बजे पूर्व सीएम कमलनाथ का विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा वहीं नकुलनाथ का शाम को छिन्दवाड़ा आगमन होगा।आगमन पश्चात नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

दिनांक 17 नवम्बर को कमलनाथ का दोपहर 12 बजे जिला न्यायालय परिसर छिन्दवाड़ा में आगमन होगा, यहां श्री नाथ जिला अधिवक्ता संघ के शपथ गृहण समारोह में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दिनांक 18 नवम्बर को कमलनाथ व नकुलनाथ सर्वप्रथम प्रात: काल में सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे, तदोपरांत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में कमलनाथ के जन्मदिन पर आयोजित धर्मसभा व अन्य कार्यक्रमों में कमलनाथ व नकुलनाथ सम्मिलित होंगे। कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश व जिलेभर के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं,आमजन व आगंतुकजनों से कमलनाथ व नकुलनाथ अपने शिकारपुर निवास पर भेंट करेंगे। नेताद्वय रात्रि 7.30 बजे स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

दिनांक 19 नवम्बर को कमलनाथ व नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।