जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-विगत सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री का ट्रांसफर सिंगरौली हो जाने के बाद आज जिला पुलिस के नए कप्तान 2016 बैच के आईपीएस अजय पांडेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया..जिले के नए एसपी अजय पांडेय फिलहाल
भोपाल 23 वी वाहिनी में सेनानी के पद पर पदस्थ थे..इसके पहले आईपीएस अजय पांडेय सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
जिले के नए एसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अजय पांडेय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेहतर पुलिसिंग,अपराध पर नियंत्रण और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना रहेगी।
आपको बता दें कि विगत 20 फरवरी 2024 को आईपीएस मनीष खत्री ने छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक का पद संभाला था।अपने नौ माह के कार्यकाल में एसपी मनीष खत्री ने कई बड़ी और जघन्य वारदातों का खुलासा किया और नशे का कारोबार करने अपराधियों को जेल भेजा था,छिंदवाड़ा से ट्रांसफर हो जाने के बाद एसपी मनीष खत्री चार्ज सौपकर मंगलवार को ही सिंगरौली के लिए रवाना हो गए थे।