जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के अन्तर्गत शनिवार को जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम मऊ में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस समारोह में 385 जोड़े एक साथ विवाह सूत्र में बंधे।इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद श्री साहू ने विवाह सूत्र में बंधे नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और भावी जीवन की मंगल कामना की। इस कार्यक्रम में पहली बार नवाचार करते हुए सांसद श्री साहू ने नव दंपतियों को साफ-सफ़ाई और स्वच्छता को लेकर 8 वां वचन भी दिलाया, साथ ही पहली बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा नव दंपतियों को तामिया आजीविका के उत्पाद भेंट किए गए।
‘बेटी अब बोझ नहीं,वरदान बन गई है
इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना शुरू हुई है,तब से बेटियां बोझ नहीं,बल्कि वरदान बन गई हैं।अब बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं,हर माता-पिता का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें,लेकिन आर्थिक तंगी के कारण संभव नहीं हो पाता।गरीब माता-पिता के इस सपने को प्रदेश सरकार साकार कर रही है और अब बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 49 हजार रुपए राशि के चेक दिये गये।इस अवसर पर परिणय सूत्र में बंध रहे कन्याओं में से वधु काजल,अर्चना,पूर्ति, रोशनी और मुस्कान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत हमारी शादी होने से हम बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि यहां पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ धूमधाम से हमारा विवाह सम्पन्न कराया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए पिता-पुत्री ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में उपस्थिति
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, पूर्व मंत्री नाना भाऊ माहोड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा, एसडीएम छिंदवाड़ा आर.के.मेहरा,डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद मोहखेड़ राहुल कुमार पटेल, तहसीलदार रुपेश्वरी कुंजाम सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।