जनमत भास्कर छिंदवाड़ा : – जिला बैडमिंटन संघ छिंदवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय जूनियर मिनी सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन स्थानीय ओलंपिक बैडमिंटन स्टेडियम में पुरुस्कार वितरण के साथ सम्प्पन हुआ । जिसमें जिले भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया । मुख्य मुकाबले छिंदवाड़ा व कोयलांचल के मध्य हुए….उल्लेखनीय है कि बैटमिंटन प्रतिभा खोज चयन स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ियों के खेल स्तर में सुधार कर उनको आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है। आज फाइनल के मुकाबले खेले गए जिसमे छिंदवाड़ा के खिलाड़ी अग्रणी रहे ….सचिव जावेद खान ने बताया कि इस चयन स्पर्धा के उपरांत खिलाड़ियों को जिले की टीम में शामिल कर आगामी दिनों में होने वाली अखिल भारतीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा ।आयोजन समिति द्वारा विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में खेल महासंघ के अध्यक्ष व स्पर्धा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस,अभिषेक वर्मा,रविकांत अहिरवार,सचिव जावेद खान,अज़हर खान ,शिव राव पवार,संदीप राय ,तरुण विश्वकर्मा, अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
जिले की टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं
बालक वर्ग विजेता विशेष जुनेजा,श्रेष्ठ सिंह चन्देल,आरव दीवान,कृष्णा मिश्रा उपविजेता में यश राज ठाकुर,युवराज ,आरव शर्मा और अभिराज जैन
बालिका वर्ग में विजेता अदिति बघेल,लक्ष्मी मार्को,जानवी विश्वकर्मा, सुजाता थावरे, सुबेक्षा ओर गुजन उपविजेता में तन्वी कदम,परी थावरे, गुंजन ,मन्नत डोडानी तेजस्वनी ओर मरूसिका रहे।
निर्णायक की भूमिका में विनय सिंह चन्देल, रत्नेश दुबे,अतिकेश मेहता,साक्षी कराजगावकार,अशवंत मार्को ओर कुशाग्र पटेल ने सहयोग प्रदान किया ।