जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-आधुनिक छिन्दवाड़ा के निर्माता,मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिवस 18 नवम्बर को हर्षोल्लास व धूमधाम से उनकी मौजूदगी में मनाया जाएगा।कमल नाथ के जन्मदिवस की तैयारियों को लेकर आज बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित की गई,जिसमें विभिन्न आयोजनों को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखे तो वहीं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा उपस्थित कांग्रेसजन के समक्ष प्रस्तुत की। कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कमलनाथ व नकुलनाथ व स्वयं की ओर से दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें भी दी।
अपने लाड़ले नेता की दीर्घायु, सफल व स्वस्थ जीवन के लिये नगर सहित छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले में धार्मिक आयोजनों के साथ ही विशेष पूजन पाठ व अनुष्ठान के साथ ही सर्वधर्म सभा आयोजित की जाएगी। मानव सेवा व कल्याण से जुड़े विविध आयोजन सम्पूर्ण जिले में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किये जायेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिवस पर नगर सहित सम्पूर्ण जिले में प्रात: 8 बजे से विविध आयोजन प्रारम्भ होंगे। राजीव कांग्रेस भवन में कमलनाथ की उपस्थिति में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जिसके उपरांत केक काटा जावेगा।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आयोजित शहर कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि शेष सम्पूर्ण कार्यक्रम पूर्व की भांति ही होंगे उनके समय का निर्धारण अविलम्ब किया जाएगा। राजीव कांग्रेस भवन में प्रात: 10 बजे कमलनाथ का आगमन होगा।
आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगप्रसाद तिवारी ने कहा कि कमलनाथ सर्वप्रथम सिद्ध सिमरिया धाम हनुमान मंदिर पहुंचकर संकट मोचन हनुमान जी महाराज के दर्शन व पूजन अर्चन करेंगे,तत्पश्चात उनका कांग्रेस भवन में आगमन होगा। उन्होंने सभी को तैयारियों में जुटने हेतु निर्देशित किया साथ ही कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने,सभी की उपस्थिति व सहभागिता पर जोर दिया। आयोजित बैठक में जामई प्रभारी गोविंद राय ने आयोजन को लेकर अपने सुझाव रखे।
मोर्चा संगठन के प्रभारी आनंद बक्षी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुये बताया कि अनगढ़ हनुमान मंदिर, छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर,नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही भैयाजी की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी।इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में फल वितरण व वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन वितरण किया जायेगा।
नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने शहर कांग्रेस की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में आतिशबाजी व केक काटकर कमलनाथ का जन्मदिन मनाया जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजन को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन लेकर आगामी तैयारी भी जल्द ही पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में मंच संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा किया गया।
विख्यात कवि कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति
पूर्व सीएम कमलनाथ के जन्मदिवस पर देश के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास प्रस्तुति देंगे।कुमार विश्वास के साथ ही देश व प्रदेश के अन्य ख्यातिलब्ध कवि व कलाकारों के द्वारा सुमधुर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम 18 नवम्बर की शाम को आयोजित किया जाएगा।