जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- विगत दिवस 03 दिसंबर को प्रार्थी बिलास पिता नयनसुख उड़के उम्र 34 साल निवासी सोमाढाना थाना देहात ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विगत 25 नवंबर की दोपहर 02 बजे अपनी ट्रेक्टर ट्राली अपने घर के पीछे बाड़ी में खड़ी कर दिया था और काम से कहीं चला गया था और देर रात करीब 11 बजे घर वापस आकर सो गया था।अगले दिन सुबह करीब 05 बजे देखा तो पीछे बाड़ी में ट्रेक्टर ट्राली कीमती लगभग 130000/-रु. की नहीं दिखी। जिसके बाद अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने के बाद भी जब ट्राली नही मिली तो 03 दिसंबर को थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 579/24 धारा 303(2) बी.एन.एस की कायमी कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा सूचना संकलन कर चोरी गए ट्रैक्टर की ट्राली तथा आरोपी का पता कर आरोपी सादिक पिता सफी मंसूरी उम्र 40 साल निवासी पिण्डरई डबीर चौकी सिंगोडी धाना अमरवाडा को मय ट्राली के ग्राम पिण्डरई डबीर में पकड़ा गया साथ ही आरोपी के कब्जे से ट्राली जप्त कर आरोपी सादिक पिता सफी मंसूरी उम्र 40 साल निवासी पिण्डरई डबीर चौकी सिंगोडी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

इनकी रही विशेष भूमिका

निरीक्षक जी.एस.राजपूत थाना प्रभारी देहात सउनि कमलेश सत्यार्थी,आर. 779 सौरभ सिंह बघेल,आर.148 शेरसिंह रघुवंशी,थाना देहात की विशेष भूमिका रही।