जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू केंद्रीय जलशक्ति (जल संसाधन एवं गंगा संरक्षण) मंत्री सी.आर.पाटिल से मिले। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले की सिंचाई परियोजना को लेकर चर्चा की और कमांड क्षेत्र के विकास के आधुनिकीकरण (एमसीएडी) की योजना के कार्यक्रम लागू करने का आग्रह किया।

सांसद विवेक बंटी साहू ने केंद्रीय मंत्री पाटिल को अवगत कराया कि छिदंवाडा-पांढुर्णा जिले में निर्माणाधीन क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। जिले के अन्तर्गत अनेको योजनाओ में कमाण्ड क्षेत्र विकास के आधुनिकीकरण (एमसीएडी) की आवश्यकता है। छिदंवाडा-पांढुर्णा जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार अत्यन्त महत्वपूर्ण है। एमसीएडी के कार्यक्रमों में हमारा जिला हमेशा भागीदार रहा है। यह कार्यक्रम जिले के विकास के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वर्तमान में छिदंवाडा जिले के अन्तर्गत पेंच व्यपवर्तन परियोजना से कुल 1,26,667 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से इस सिंचित प्रस्तावित रकबे में से 35 हजार हेक्टर क्षेत्र में एमसीएडी योजना के तहत स्वीकृति प्रदाय करने की मांग की है।